हैरिस रउफ ने बुलेट की तरह स्‍पीड से फेकी गेंद, कीवी बल्‍लेबाज का टूट गया बल्‍ला, देखें वीडियो

Haris Rauf speed ball breaks Glenn Phillips bat: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल में सुर्खियां बटोरी। हैरिस रउफ ने इतनी तेज गेंद डाली कि न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला टूट गया। इस गेंद का वीडियो वायरल हुआ।

हैरिस रउफ ने ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला तोड़ा

हैरिस रउफ ने ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला तोड़ा

मुख्य बातें
  • हैरिस रउफ की गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला टूटा
  • पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को हराकर ट्राई-सीरीज का खिताब जीता
  • हैरिस रउफ ने फाइनल में अच्‍छी गेंदबाजी करके 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए

क्राइस्‍टचर्च: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ पर आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में फैंस की निगाहें होंगी। रउफ के पास बिग बैश लीग में खेलने का अनुभव है और वो ऑस्‍ट्रेलिया की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। पाकिस्‍तान की टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज फाइनल में न्‍यूजीलैंड पर 5 विकेट की जीत के दौरान रउफ ने एक बार फिर अपनी स्‍पीड से लोगों को चौंकाया जब उनकी एक गेंद ने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला तोड़ दिया।

दरअसल, ग्‍लेन फिलिप्‍स ने हैरिस रउफ की एक गेंद पर डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के निचले हिस्‍से पर जाकर लगी। जैसे ही फिलिप्‍स के बल्‍ले का संपर्क गेंद से हुआ तो वो टूट गया। जानकारी मिली है कि हैरिस रउफ ने 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी, जिस पर फिलिप्‍स बल्‍ला अड़ाने गए थे और उनके बल्‍ले के टुकड़े हो गए। हैरिस रउफ की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

बता दें कि हैरिस रउफ ने पाकिस्‍तान के लिए फाइनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया और चार ओवर के अपने कोटे में केवल 22 रन देकर दो विकेट झटके। रउफ ने डेवोन कॉनवे (14) को क्‍लीन बोल्‍ड किया जबकि ईश सोढ़ी (2) को विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया।

रउफ के शानदार गेंदबाजी स्‍पेल की मदद से पाकिस्‍तान की टीम न्‍यूजीलैंड को फाइनल में 163/7 के स्‍कोर पर रोकने में कामयाब हो गई। इसके बाद मोहम्‍मद नवाज (38*) और हैदर अली (31) ने उम्‍दा पारियां खेलकर पाकिस्‍तान को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्‍तान के लिए अच्‍छी खबर यह रही कि उसने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले अपनी खोई लय हासिल कर ली है। हाल ही में बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को अपने घर में इंग्‍लैंड के हाथों सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-4 की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited