हैरिस रउफ ने बुलेट की तरह स्‍पीड से फेकी गेंद, कीवी बल्‍लेबाज का टूट गया बल्‍ला, देखें वीडियो

Haris Rauf speed ball breaks Glenn Phillips bat: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल में सुर्खियां बटोरी। हैरिस रउफ ने इतनी तेज गेंद डाली कि न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला टूट गया। इस गेंद का वीडियो वायरल हुआ।

हैरिस रउफ ने ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला तोड़ा

मुख्य बातें
  • हैरिस रउफ की गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला टूटा
  • पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को हराकर ट्राई-सीरीज का खिताब जीता
  • हैरिस रउफ ने फाइनल में अच्‍छी गेंदबाजी करके 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए

क्राइस्‍टचर्च: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ पर आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में फैंस की निगाहें होंगी। रउफ के पास बिग बैश लीग में खेलने का अनुभव है और वो ऑस्‍ट्रेलिया की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। पाकिस्‍तान की टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज फाइनल में न्‍यूजीलैंड पर 5 विकेट की जीत के दौरान रउफ ने एक बार फिर अपनी स्‍पीड से लोगों को चौंकाया जब उनकी एक गेंद ने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स का बल्‍ला तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

दरअसल, ग्‍लेन फिलिप्‍स ने हैरिस रउफ की एक गेंद पर डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के निचले हिस्‍से पर जाकर लगी। जैसे ही फिलिप्‍स के बल्‍ले का संपर्क गेंद से हुआ तो वो टूट गया। जानकारी मिली है कि हैरिस रउफ ने 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी, जिस पर फिलिप्‍स बल्‍ला अड़ाने गए थे और उनके बल्‍ले के टुकड़े हो गए। हैरिस रउफ की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed