होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात

Haris Rauf on Virat Kohli: पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंदों पर दो शानदार छक्के जड़े थे। इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उस वाकये का जिक्र करते हुए भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है।

Virat_KohliVirat_KohliVirat_Kohli

विराट कोहली (AP)

हारिस रऊफ का मानना है कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था जो इस भारतीय स्टार ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की रोमांचक जीत के दौरान लगाये थे।

उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते। कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था। कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है।

रऊफ ने ‘क्रिकविक’ वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाये होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं।’’

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज