Haris Rauf Injury: पीएसएल से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज, जानें कारण

Haris Rauf Injury: हरिस रउफ पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच से बाहर हो गए हैं। शनिवार को हुए पीएसएल के एक मैच में कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई थी

Haris Rauf,PSL 2024

हारिस रउफ (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ कंधे में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं लौटे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस तेज गेंदबाज के स्वस्थ होने की कामना की है।

वापसी में लग सकता है 4 हफ्ते का समय

फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। लाहौर कलंदर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन और अन्य परीक्षणों से पता चला है कि उनके कंधे में चोट है जिसे ठीक होने में समय लगेगा इसलिए वह पीएसएल से बाहर हो गए हैं।’’ यह गत चैंपियन लाहौर की टीम के लिए बड़ा झटका है जो लगातार चार मैच हार चुकी है।

वर्ल्ड कप के बाद से लय में नहीं रउफ वर्ल्ड कप 2023 के बाद से हारिस रउफ लय में नजर आ रहे हैं। कराची किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन दिए और केवल 1 विकेट चटकाया। टी20 वर्ल्ड कप सेे पहले पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है। उम्मीद है कि रउफ वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में एक टी20 सीरीज खेलनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited