Haris Rauf Injury: पीएसएल से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज, जानें कारण

Haris Rauf Injury: हरिस रउफ पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच से बाहर हो गए हैं। शनिवार को हुए पीएसएल के एक मैच में कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई थी

हारिस रउफ (साभार-X)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ कंधे में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं लौटे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस तेज गेंदबाज के स्वस्थ होने की कामना की है।

संबंधित खबरें

वापसी में लग सकता है 4 हफ्ते का समय

संबंधित खबरें

फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। लाहौर कलंदर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन और अन्य परीक्षणों से पता चला है कि उनके कंधे में चोट है जिसे ठीक होने में समय लगेगा इसलिए वह पीएसएल से बाहर हो गए हैं।’’ यह गत चैंपियन लाहौर की टीम के लिए बड़ा झटका है जो लगातार चार मैच हार चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed