ODI Ranking: बांग्लादेश के खिलाफ इन दो भारतीय महिला खिलाड़ियों का जमकर चला था बल्ला, अब मिला बड़ा इनाम

ODI Womens Ranking: बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली दो भारतीय महिला खिलाड़ी ने आईसीसी के ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलाग लगाई है। हरलीन देओल ने 32 स्थानों की, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 41 स्थानों की लंबी छलांग लगाई हैं।

जेमिमा शॉट लगाती हुईंं। (फोटो- Indian Cricket Team Instagram)

ODI Womens Ranking: भारत की हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज बांग्लादेश के खिलाफ हाल में संपन्न सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत नवीनतम आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहीं। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच विवादास्पद हालात में टाई रहने के बाद भारत और बांग्लादेश ने सीरीज साझा की। अंतिम एकदिवसीय मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई हरलीन 32 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि दूसरे एकदिवसीय में 86 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाली जेमिमा 41 स्थान की लंबी छलांग के साथ 55वें पायदान पर हैं।

संबंधित खबरें

हरलीन अंतिम वनडे में 77 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। इस मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदानी अंपायरों पर निशाना साधा था। हरमनप्रीत को आईसीसी से सजा मिलने की संभावना है। उन्होंने अंपायरों पर निशाना साधने के अलावा आउट करार दिए जाने के बाद बल्ला स्टंप पर मारकर उपकरणों को नुकसान भी पहुंचाया था। अनुभवी दीप्ति शर्मा नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। स्नेह राणा तीन स्थान के फायदे से 38वें पायदान पर हैं।

संबंधित खबरें

पिछले मंगलवार को टॉन्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के अंतिम वनडे मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाली इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली स्किवर ब्रंट करियर में पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही। स्किवर ब्रंट ने 129 रन की पारी से पहले नाबाद 111 रन भी बनाए थे जिससे वह बेथ मूनी को पछाड़ने में सफल रहीं। उन्होंने ऑलराउंडर की सूची के शीर्ष पर भी वेस्टइंडीज की कंप्तान हेली मैथ्यूज पर 39 अंक की बढ़त बना ली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed