Player of the month: हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिजवान बने सितंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

ICC Player of the month award, Harmanpreet Kaur and Mohammad Rizwan: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (सितंबर) के लिए भारत की महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और वहीं दूसरी तरफ पुरुषों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।

हरमनप्रीत कौर

ICC Player of the month award: सितंबर महीने के लिए आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें महिला खिलाड़ियों में भारत की हरमनप्रीत कौर को सितंबर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सितंबर का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है।

संबंधित खबरें

हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में अपनी साथी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा,‘‘ पुरस्कार के लिए नामित होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है। स्मृति और निगार के साथ नामित होने के बाद विजेता बनकर अच्छा लग रहा है।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा,‘‘ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा गर्व होता है तथा इंग्लैंड में ऐतिहासिक वनडे श्रृंखला जीतना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहेगी।’’ हरमनप्रीत के लिए सितंबर का महीना यादगार रहा। भारत ने उनकी अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने इस तरह से 1999 के बाद इंग्लैंड में वनडे में पहली श्रृंखला जीती।

संबंधित खबरें
End Of Feed