The Hundred: द हंड्रेड टूर्नामेंट में इस साल हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना इन टीमों से खेलेंगी

The Hundred, Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana: हरमनप्रीत कौर इस साल द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से जबकि उप कप्तान स्मृति मंधाना सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलेंगी। द हंड्रेड का ड्राफ्ट गुरुवार को जारी किया गया जिसमें हरमनप्रीत को ट्रेंट रॉकेट्स ने अनुबंधित किया है जबकि सदर्न ब्रेव ने मंधाना को अपनी टीम में बनाये रखा है।

harmanpreet kaur and smriti mandhana

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर (WPL)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से जबकि उप कप्तान स्मृति मंधाना सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलेंगी। द हंड्रेड का ड्राफ्ट गुरुवार को जारी किया गया जिसमें हरमनप्रीत को ट्रेंट रॉकेट्स ने अनुबंधित किया है जबकि सदर्न ब्रेव ने मंधाना को अपनी टीम में बनाये रखा है।

द हंड्रेड में यह पहला अवसर था जबकि महिलाओं खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्श फायर ने चुना। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को किसी टीम ने नहीं चुना।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरॉन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी कोई खरीदार नहीं मिला। द हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल एक अगस्त से आयोजित की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited