हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, बनीं इस मुकाम पर पहुंतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2023 के मुकाबले में अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड कर लिए।

Harmanpreet-Kaur

हरमनप्रीत कौर( साभार Harmanpeet Kaur)

पोर्ट एलिजाबेथ: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को महिला टी20 विश्व कप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत 20 गेंद में 13 रन बना सकीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

भारत की पहली तीन हजारी महिला क्रिकेटरहरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट बन गईं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में इस मुकाम पर उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी ही पहुंच सके हैं। साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के दौरान किया था। उसके बाद से वो लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें 14 साल का वक्त लगा।

3 हजार रन बनाने वाली चौथी खिलाड़ीहरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स(3,820), ऑस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग(3,346), वेस्टइंडीज की स्टेफिनी टेलर(3,166) इस मुकाम पर पहुंची थीं। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 4,006 और रोहित शर्मा ने 3.853 रन बनाए हैं।

ऐसा है हरमनप्रीत का टी20 रिकॉर्डहरमनप्रीत कौर ने अबतक खेले 150 मैच की 135 पारियों में 27 बार नाबाद रहते हुए 27.83 के औसत और 105.75 के स्ट्राइकरेट से 3006 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited