हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, बनीं इस मुकाम पर पहुंतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2023 के मुकाबले में अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड कर लिए।

हरमनप्रीत कौर( साभार Harmanpeet Kaur)

पोर्ट एलिजाबेथ: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को महिला टी20 विश्व कप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत 20 गेंद में 13 रन बना सकीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

संबंधित खबरें

भारत की पहली तीन हजारी महिला क्रिकेटरहरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट बन गईं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में इस मुकाम पर उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी ही पहुंच सके हैं। साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के दौरान किया था। उसके बाद से वो लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें 14 साल का वक्त लगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed