IND W vs WI W: रोहित-धोनी के खास क्लब में शामिल हुई हरमनप्रीत कौर, वनडे में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
Harmanpreet Kaur record: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
हरमनप्रीत कौर (फोटो- ICC)
Harmanpreet Kaur record: हरमनप्रीत कौर वनडे में कप्तान के तौर पर 1000 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाली 10वीं भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं। पुरुष क्रिकेट में एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की है। महिलाओं के खेल में, वह दिग्गज मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।
हरमनप्रीत ने रविवार, 22 दिसंबर को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 26 मैचों में, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 53.26 की औसत से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक, पांच अर्द्धशतक और सितंबर 2022 में कैंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन का सर्वोच्च स्कोर शामिल है।
वनडे में कप्तान के रूप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी - 200 मैचों में 6641 रन
विराट कोहली - 95 मैचों में 5449 रन
मिताली राज - 155 मैचों में 5319 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 174 मैचों में 5239 रन
सौरव गांगुली - 146 मैचों में 5082 रन
राहुल द्रविड़ - 79 मैचों में 2658 रन
सचिन तेंदुलकर - 73 मैचों में 2454 रन
रोहित शर्मा - 48 मैचों में 2204 रन
कपिल देव - 74 मैचों में 1564 रन मैच
हरमनप्रीत कौर - 26 मैचों में 1012 रन
चोट के बाद की वापसी
बता दें कि हरमनप्रीत कौर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गई थी जिसके बाद स्मृति मंधाना ने कमान संभाली। हालांकि वनडे सीरीज से पहले वो पूरी तरह से फिट हो गई और टीम के लिए जरूरी रन बनाए। हरमनप्रीत ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर शानदार फॉर्म में दिखीं। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर भारत ने नौ विकेट के नुकसान पर 314 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
SA vs PAK 3rd ODI Match Toss Update: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
अपनी टेस्ट टीम तैयार करना चाहते हैं कोच गौतम गंभीर, लेकिन...
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, आरसीबी की नई सनसनी को मिली जगह
IND vs AUS 4th Test: खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे पूर्व कोच रवि शास्त्री, MCG टेस्ट से पहले दिया गुरुमंत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited