IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर का बेबाक अंदाज, कम कवरेज को लेकर सवाल पूछ रहे पत्रकार की कर दी बोलती बंद
Harmanpreet Kaur reply: महिला एशिया कप से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरमनप्रीत कौर एक सवाल से हैरान रह गईं। भारतीय कप्तान से इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने पर महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में पूछा गया।
हरमनप्रीत कौर (फोटो- PTI)
Harmanpreet Kaur reply: अक्टूबर में खेले जाने वाले वुमेंस वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले एशिया की टॉप टीमों के बीच वुमेंस एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। इस महामुकाबले का आयोजन दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैच से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस की गई इसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक पत्रकार ने अनोखा सवाल पूछा जिसे सुनकर वह हैरान रह गई।
भारतीय कप्तान से इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने पर महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में पूछा गया। पत्रकार ने पूछा कि क्या महिला क्रिकेट को गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि इस सीरीज को कवर करने वाले पत्रकारों की संख्या बहुत कम है। महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं हैं, खास तौर पर बांग्लादेश दौरे के बाद। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम पत्रकार दिखाई दे रहे हैं, तो इस पर आपकी क्या राय है?"
हरमनप्रीत ने दिया शानदार जवाब
इस अजीबोगरीब सवाल को सुनकर हरमनप्रीत हैरान रह गईं उन्होंने 2 बार इसे सुना, लेकिन अपना आपा खोने के बजाय उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ करारा जवाब दिया। हरमनप्रीत ने कहा कि "ठीक है, यह मेरा काम नहीं है। आप लोगों को आकर हमें कवर करना होगा।"
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये टूर्नामेंट जरूरी
मंगलवार रात भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दांबुला पहुंची। श्रीलंका की धरती पर होने वाले टूर्नामेंट से पहले हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट को इस साल के अंत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मंच बताया। उन्होंने कहा कि "यह टूर्नामेंट हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस टूर्नामेंट को समान सम्मान देते हैं और एशियाई के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी सुधार करना चाहते हैं। इसलिए हमारा ध्यान टी20 विश्व कप या किसी अन्य विश्व कप की तैयारी करते समय भी इसी पर रहेगा। हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited