IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर का बेबाक अंदाज, कम कवरेज को लेकर सवाल पूछ रहे पत्रकार की कर दी बोलती बंद

Harmanpreet Kaur reply: महिला एशिया कप से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरमनप्रीत कौर एक सवाल से हैरान रह गईं। भारतीय कप्तान से इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने पर महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में पूछा गया।

हरमनप्रीत कौर (फोटो- PTI)

Harmanpreet Kaur reply: अक्टूबर में खेले जाने वाले वुमेंस वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले एशिया की टॉप टीमों के बीच वुमेंस एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। इस महामुकाबले का आयोजन दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैच से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस की गई इसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक पत्रकार ने अनोखा सवाल पूछा जिसे सुनकर वह हैरान रह गई।

भारतीय कप्तान से इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने पर महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में पूछा गया। पत्रकार ने पूछा कि क्या महिला क्रिकेट को गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि इस सीरीज को कवर करने वाले पत्रकारों की संख्या बहुत कम है। महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं हैं, खास तौर पर बांग्लादेश दौरे के बाद। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम पत्रकार दिखाई दे रहे हैं, तो इस पर आपकी क्या राय है?"

हरमनप्रीत ने दिया शानदार जवाब

इस अजीबोगरीब सवाल को सुनकर हरमनप्रीत हैरान रह गईं उन्होंने 2 बार इसे सुना, लेकिन अपना आपा खोने के बजाय उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ करारा जवाब दिया। हरमनप्रीत ने कहा कि "ठीक है, यह मेरा काम नहीं है। आप लोगों को आकर हमें कवर करना होगा।"

End Of Feed