Womens T20 WC 2024: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

Indian womens team new captain: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यूएई में खेले गए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम लीग स्टेज में भी बाहर हो गई है। इसके बाद से ही हर तरफ महिला टीम का आलोचना हो रही है और अब लगता है कि बीसीसीआई बड़ा कदम उठा सकता है।

Indian women cricket team AP

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- ap)

Indian womens team new captain: भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रही। हरमनप्रीत कौर की टीम को आईसीसी इवेंट से खाली हाथ लौटना पड़ा और इसके बाद से ही टीम की जमकर आलोचना हो रही है। टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस हार के बाद अब टीम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई कथित तौर पर हरमनप्रीत कौर के कप्तानी के भविष्य पर फैसला करेगा। बीसीसीआई महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ बैठक करेगी और यह बैठक 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा से पहले होगी।

हरमनप्रीत की कप्तानी में फाइनल खेल चुकी टीम

भारत टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया, जिससे टूर्नामेंट में उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं। भारत को काफी सफलता मिली है, वह कई बार नॉकआउट में पहुंचा है और यहां तक कि हरमनप्रीत की कोचिंग में 2020 में फाइनल में भी पहुंचा।ऐसा लगता है कि हरमनप्रीत की स्थिति को कोई ख़तरा नहीं है, लेकिन कुछ सहयोगी स्टाफ़ को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

हरमनप्रीत के भविष्य पर होगी चर्चा

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "बीसीसीआई निश्चित रूप से इस बात पर चर्चा करेगा कि आगे चलकर नए कप्तान को टीम में शामिल किया जाए या नहीं। भारतीय बोर्ड ने वह सब कुछ दिया है जो टीम चाहती थी और हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि टीम की कमान किसी नए चेहरे के हाथों में दी जाए। हरमनप्रीत टीम की अहम सदस्य बनी रहेंगी, लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि बदलाव का समय आ गया है।"अगला आईसीसी वनडे विश्व कप भारत में होना है और यह देखना बाकी है कि बीसीसीआई नेतृत्व में बदलाव लाने का बड़ा फैसला लेता है या नहीं। अगर कप्तानी में बदलाव होता है, तो नए कप्तान के पास 2025 विश्व कप से पहले काफ़ी समय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited