हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने की मांग, कमान संभालने के लिए हैं ये दो दावेदार

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर गाज गिर सकती है। ये दो खिलाड़ी उनकी जगह लेने की सबसे बड़ी दावेदार हैं।

हरमनप्रीत कौर

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का रहा शर्मनाक प्रदर्शन
  • हरमनप्रीत कौन की कप्तानी पर लटकी तलवार
  • स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज हैं नई कप्तान बनने की दावेदार
मुंबई: आईसीसी इवेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से भारत और ट्रॉफी के बीच यह टीम एक ऐसी दीवार बन गई है, जिसे लांघना हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए नामुमकिन बन गया। अब महिला टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद टीम की कप्तान पर एक्शन लिया जा सकता है। बीसीसीआई जल्द ही उन्हें हटाकर एक नई कप्तान चुन सकती है। इसके लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं।

मंधाना और जेमिमा हैं नई कप्तान बनने की दावेदार

हरमनप्रीत कौर की उत्तराधिकारी वैसे तो स्मृति मंधाना हैं, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स को उनसे भी बड़ा दावेदार माना जा रहा है। मिताली राज ने इस नाम को सपोर्ट कर क्रिकेट जगत में हलचल तेज कर दी है। महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि अगर भारतीय टीम नए कप्तान की ओर देख रही है, तो निर्णय लेने का यही सही समय है।

हरमनप्रीत की कप्तानी में सबसे खराब विश्व कप

हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्व कप के चार संस्करणों में टीम की अगुवाई की है, लेकिन ताजा संस्करण प्रदर्शन के लिहाज से काफी खराब था। मिताली ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा,'अगर चयनकर्ता बदलाव का मन बना रहे हैं तो मैं एक युवा कप्तान के साथ जाऊंगी। बदलाव का यही समय है क्योंकि अगर आप और देर करेंगे, तो अगले अक्टूबर में वनडे विश्व कप भी है। अगर आप अभी कप्तान नहीं बदलेंगे तो बाद में कप्तान बदलने का कोई तुक नहीं होगा।'
End Of Feed