महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद इस बात पर चिंतित हैं हरमनप्रीत कौर

Womens T20 World Cup: भारत ने सोमवार को यहां डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आयरलैंड को पांच रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कही बड़ी बात।

हरमनप्रीत कौर।

गक्बेरहा (दक्षिण अफ्रीका)। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि स्ट्राइक रोटेट करने की भारत की अक्षमता चिंताजनक संकेत हैं। उन्होंने कहा कि टीम चर्चा कर रही है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले खाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए। भारत ने सोमवार को यहां डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आयरलैंड को पांच रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि स्ट्राइक रोटेट करना भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान और फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज में भी टीम को स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। अब भारत को सेमीफाइनल में पांच बार के विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

खाली गेंद खेलने की समस्या परेशान कर रहीहरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘खाली गेंद खेलने की समस्या हमें परेशान कर रही है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘अगले मैच में हम इस क्षेत्र में सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली। टीम बैठक में हम पहले ही इस समस्या पर चर्चा कर रहे हैं।’

संबंधित खबरें

इन विकेटों पर 150 रन प्रतिस्पर्धी स्कोरकप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘कभी कभी जब दूसरी टीम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो इन विकेटों पर 150 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता है।’ आयरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। भारतीय टीम सात रन प्रति ओवर से कम की गति से रन बना रही थी लेकिन चार जीवनदान पाने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी पारी के दूसरे चरण में कुछ आकर्षक शॉट खेलकर रन गति में इजाफा किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed