हरमनप्रीत के रन आउट को नासिर हुसैन ने बताया 'बचकाना', भारतीय कप्तान ने दिया करारा जवाब

भारतीय उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नासिर हुसैन के उस कॉमेंट पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने, उनके रन आउट होने की गलती को स्कूल गर्ल एरर बताया था। पहले तो हरमन को इस बात का भरोसा नहीं हुआ कि उन्होंने सच में ऐसा कुछ कहा है, लेकिन बाद में इस पर उन्होंने जवाब भी दिया।

हरमनप्रीत कौर रन आउट

23 फरवरी की शाम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सबकुछ ठीक किया, लेकिन एक रन आउट से ऑस्ट्रेलिया जीत गई और 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत 2 रन लेने के प्रयास में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई। उस वक्त टीम इंडिया को जीत के लिए 32 गेंद पर 40 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 5 विकेट थे। हरमन 34 गेंद पर 52 रन की पारी खेल कर आउट हुईं। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से वापसी की और आखिरी गेंद तक चले मैच में भारतीय टीम को 167 के स्कोर पर रोक लिया।

संबंधित खबरें

नासिर हुसैन ने बताया रन आउट को 'बचकाना'हरमनप्रीत कौर के इस रन आउट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्कूल गर्ल की गलती बताया। हालांकि, मैच के बाद जब भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईं तो एक रिपोर्टर ने उनसे यही सवाल पूछ लिया।

संबंधित खबरें

हरमन ने दिया करारा जवाबहरमनप्रीत कौर से जब पूछा गया कि आप अपने रन आउट होने की गलती को कैसे देखते हैं, क्योंकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसे स्कूल गर्ल की गलती बताया है तो वह आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने पहले तो पूछा कि क्या सच में नासिर हुसैन ने ऐसा कहा है और उसके बाद अपनी बात रखी।

संबंधित खबरें
End Of Feed