अंडर-19 टीम की वर्ल्ड कप जीत से उत्साहित हरमनप्रीत ने भरी हुंकार

अंडर-19 भारतीय टीम की जीत से उत्साहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इससे उनकी टीम को जीत की प्रेरणा मिलेगी। आपको बता दें कि आज तक भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत नहीं पाई है और शेफाली वर्मा ने अंडर-19 में यह कारनामा कर देश को गौरवान्वित किया है।

हरमनप्रीत कौर

दुबई: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीम की सफलता से उनकी टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी जो 10 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में उनकी टीम के काम आयेगा। भारत की सीनियर महिला टीम अब तब आईसीसी के वैश्विक खिताब को जीतने में नाकाम रही है। महिला अंडर-19 टीम ने पहली बार खेले गये टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी।

जीत से उत्साहित हैं सीनियर खिलाड़ीहरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कॉलम में लिखा, ‘हमारे पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा प्रतिभा हैं, जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत से तरोताजा हैं। इस टीम में अब उनके पास शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है।’

कप्तान ने कहा, ‘‘ हमारी बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है। तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह के आने से पैनापन आया है और कुछ ऐसा है जिसकी शीर्ष टीमों को जरूरत होती है।’’

End Of Feed