न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद क्या बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारत ने शानदार खेल का परिचय देते हुए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पटखनी देकर 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली जबकि हरमनप्रीत कौर ने 59 रन बनाए।

भारत बनाम न्यूजीलैंड (साभार-ICC)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम हाल ही में टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की महिला एकदिवसीय श्रृंखला ‘किसी भी कीमत पर’ जीतना चाहती थी। भारत यूएई में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहा और यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय से पहले श्रृंखला 1-1 से बराबर थी।

स्मृति मंधाना (122 गेंदों पर 100 रन) ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में अपना आठवां शतक बनाया जो इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा बनाए सबसे अधिक शतक है। हरमनप्रीत ने 59 रन बनाकर नाबाद रहीं जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह श्रृंखला जीतना चाहते थे।’’उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए। जब भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं।’’

End Of Feed