INDW vs ENGW 1st Test: टेस्ट मुकाबले से पहले हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, बोलीं- टीम पर महिला क्रिकेट को आगे ले जाने की जिम्मेदारी

INDW vs ENGW 1st Test: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कल यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौन ने बड़ा बयान दिया है।

हरमनप्रीम कौर। (फोटो- Mumbai Indians Twitter)

INDW vs ENGW, India Womens vs England Womens 1st Test: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहती हैं कि महिला क्रिकेट में अधिक से अधिक टेस्ट आयोजित किए जाएं और बुधवार को उन्होंने स्वीकार किया कि इसे वास्तविकता बनाने के लिए भारत को निरंतर प्रदर्शन से मुख्य भूमिका निभानी होगी। करीब नौ साल के बाद भारत घरेलू सरजमीं पर एक टेस्ट मैच खेलेगा, जिसमें टीम का सामना यहां डी वाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड से होगा। भारत ने अपने मैदान पर अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2014 में मैसूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

संबंधित खबरें

मैच से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘महिला क्रिकेट के बारे में बात करें तो भारत में इसमें दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। काफी लोग मैच देखने आ रहे हैं जो हमने पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी देखा।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया में हर कोई भारत में खेलना चाहता है। क्रिकेट की बात की जाये तो भारत में चीजें तेजी से बदल रही हैं। काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं और हम भी सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास महिला क्रिकेट को ऊंचाई तक ले जाने का मौका है।’

संबंधित खबरें

हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि जब महिला क्रिकेट की बात आती है तो काफी कुछ भारतीय क्रिकेट टीम पर निर्भर करता है। जिस तरह से भारत में महिला क्रिकेट को लेकर दृष्टिकोण बदल रहा है तो उसे देखते हुए निश्चित रूप से लगता है कि हमारे हाथ में काफी कुछ है।’ भारतीय टीम सितंबर 2021 के बाद टेस्ट में वापसी कर रही है और हरमनप्रीत ने कहा कि बतौर खिलाड़ी उनकी इच्छा है कि वे ज्यादा से ज्यादा लंबे प्रारूप के मैच खेलें लेकिन इस पर अंतिम फैसला प्रशासकों को ही लेना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed