बांग्लादेश में अपना आपा खोने को लेकर पहली बार हरमन ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने बांग्लादेश दौरे पर अपने व्यव्हार को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ उस पर उनको कोई पछतावा नहीं है। आपको बता दें कि हरमन ने अंपायर के फैसले को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना की गई थी।

हरमनप्रीत कौर (साभार-Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को कहा कि पिछले महीने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें अपना आपा खोने पर कोई पछतावा नहीं है। हरमनप्रीत पर इस कारण दो मैचों का प्रतिबंध लगा था। ढाका में अंपायर के उन्हें आउट देने के बाद उन्होंने स्टंप पर बल्ला मार दिया था।

इस प्रतिबंध के कारण हरमनप्रीत भारत के सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पायेंगी। हरमनप्रीत ने महिलाओं के ‘द हंड्रेड’ के दौरान ‘द क्रिकेट पेपर’ से कहा , ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मुझे किसी चीज का पछतावा है क्योंकि बतौर खिलाड़ी आप देखना चाहते हो कि ठीक चीजें हो रही हैं। बतौर खिलाड़ी आपके पास हमेशा खुद को अभिव्यक्त करने और आप क्या महसूस कर रहे हो, उसे बताने का अधिकार होता है। ’’ हरमनप्रीत टूर्नामेंट में ‘ट्रेंट रॉकेट्स’ के लिए खेल रही हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed