वापसी पर शानदार पारी और फाइनल में पहुंचने पर हरमनप्रीत ने दिया ये बयान
India vs Thailand, Women's asia cup 2022 semi-final, Harmanpreet Kaur: भारत और थाईलैंड के बीच खेले गए महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल में भारत ने शानदार जीत के साथ फााइनल में जगह बना ली। इसमें वापसी कर रहीं हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा। मैच के बाद उन्होंने क्या कहा यहां जानिए।
हरमनप्रीत कौर
Women's Asia Cup 2022: भारत और थाईलैंड के बीच महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा जो कि दो मैचों के बाद वापसी कर रही थीं। वो चोटिल होने की वजह से बाहर थीं। वापसी पर शानदार पारी और जीत के बाद हरमनप्रीत ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
हरमनप्रीत कौर ने थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप सेमीफाइनल में 36 रन की पारी खेेली। उन्होंने थाईलैंड पर 74 रन से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी साझेदारी (जेमिमा रौड्रिग्ज और उनके बीच) से हम अच्छा स्कोर बना सके । जब आप बहुत ज्यादा नहीं खेल रहे होते हैं तो आत्मविश्वास के लिये रनों की जरूरत होती है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी । टीम के लिये योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है ।’’
हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमने अच्छी बल्लेबाजी की ।थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाना आसान नहीं था । हमें काफी मेहनत करनी पड़ी । स्कोर बोर्ड पर 150 के करीब रन हों तो आत्मविश्वास मिलता है ।’’
सात रन देकर तीन विकेट लेने वाली आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ वह किसी भी चरण पर गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहती है । ऐसे गेंदबाज का टीम में होना अच्छा रहता है ।’’ भारत का सामना शनिवार को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा । हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम फाइनल के लिये तैयार है । सामने जो भी टीम होगी, हम रणनीति बनाकर उसके अनुरूप खेलेंगे ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited