वापसी पर शानदार पारी और फाइनल में पहुंचने पर हरमनप्रीत ने दिया ये बयान

India vs Thailand, Women's asia cup 2022 semi-final, Harmanpreet Kaur: भारत और थाईलैंड के बीच खेले गए महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल में भारत ने शानदार जीत के साथ फााइनल में जगह बना ली। इसमें वापसी कर रहीं हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा। मैच के बाद उन्होंने क्या कहा यहां जानिए।

हरमनप्रीत कौर

Women's Asia Cup 2022: भारत और थाईलैंड के बीच महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा जो कि दो मैचों के बाद वापसी कर रही थीं। वो चोटिल होने की वजह से बाहर थीं। वापसी पर शानदार पारी और जीत के बाद हरमनप्रीत ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

हरमनप्रीत कौर ने थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप सेमीफाइनल में 36 रन की पारी खेेली। उन्होंने थाईलैंड पर 74 रन से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी साझेदारी (जेमिमा रौड्रिग्ज और उनके बीच) से हम अच्छा स्कोर बना सके । जब आप बहुत ज्यादा नहीं खेल रहे होते हैं तो आत्मविश्वास के लिये रनों की जरूरत होती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी । टीम के लिये योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है ।’’

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed