IND-W vs AUS-W: वनडे में हार के बाद फूटा हरमनप्रीत का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना

IND-W vs AUS-W 1st ODI: भारत और ऑस्टेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के फील्डर्स पर निशाना साधा और इसमें सुधार की उम्मीद जताई।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (फोटो- ICC Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को यहां पहले वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उनकी खिलाड़ियों को आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के 82 रन और पूजा वस्त्राकर के नाबाद 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया।आस्ट्रेलिया ने फोबे लिचफील्ड (78 रन), एलिसे पैरी (75 रन) और तहलिया मैकग्रा (नाबाद 68 रन) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 46.3 ओवर में चार विकेट पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत ने फील्डर्स पर साधा निशाना

End Of Feed