चार्ली डीन रन आउट विवाद पर हरमनप्रीत ने फिर दिया बेबाक बयान, कहा-ऐसा नहीं था हमारा प्लान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को दीप्ति शर्मा द्वारा नॉन स्ट्राकर्स एंड पर मांकडिंग के जरिए रन आउट करने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा हमारी पहले से ऐसा करने की कोई योजना नहीं थी लेकिन ऐसा हो गया।

deepti-sharma

नई दिल्ली: दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को नॉन स्ट्राकर्स एंड पर रन आउट करने के बाद से क्रिकेट के गलियारों में इस मसले पर बहस छिड़ी हुई है। दुनिया भर के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस मामले में बंटी हुई राय जाहिर की है। नियमों में एमसीसी और आईसीसी द्वारा नियमों बदलाव किए जाने के बाद भी मांकडिंग को रन आउट मानने में एक धड़े को हिचकिचाहट हो रही है। वो स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अभी भी दलील दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

रन आउट करने की नहीं थी योजनाऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड में 3-0 के अंतर से वनडे सीरीज में जीत दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार बार फिर रन आउट के निर्णय का बचाव किया है। हरमनप्रीत ने कहा है कि चार्ली डीन को इस तरह रन आउट करने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन जो कुछ भी हुआ वो नियमों के दायरे में था।

संबंधित खबरें

दीप्ति ने दी थी डीन को कई बार चेतावनी

संबंधित खबरें
End Of Feed