हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ मुल्तान टेस्ट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुल्तान में खेला जा रहा तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट हैरी ब्रूक और जो रूट के ऐतिहासिक दोहरे और तिहरे शतक की बदौलत इतिहास और रिकॉर्ड बुक्स में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।

हैरी ब्रूक और जो रूट
- मुल्तान के नए सुल्तान बने हैरी ब्रूक
- रूट और ब्रूक की जोड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किया शर्मनाक कारनामा
मुल्तान: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जो रूट के दोहरे और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक की बदौलत मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में अपनी पारी 7 विकेट पर 827 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते रिकॉर्ड्स की बारिश मुल्तान में कर दी। आइए जानते हैं मुल्तान में बने कौन से रिकॉर्ड?
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
जो रूट(262) और हैरी ब्रूक(317) के दोहरे और तिहरे शतकों की मदद से इंग्लैंड ने मुल्तान में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 827 रन बनाए। यह किसी भी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है।
टेस्ट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
हैरी ब्रूक ने मुल्तान में 310 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया। ब्रूक सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। ब्रूक इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मैदान पर वीरेंद्र सहवाग का साल 2004 में बनाया 307 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 31 के स्कोर पर पाकिस्तान ने उन्हें जीवनदान दिया था जो टीम के लिए भारी पड़ गया।
इंग्लैंड के पहले 20 हजारी
मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने हैं। रूट जब 186 रन पर खेल रहे थे तब बाबर आजम ने मिड विकेट पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद रूट ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वो एलेस्टर कुक को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने के मामले में वॉली हेमंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं जिनके नाम सात दोहरे शतक दर्ज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 700+ स्कोर करने वाली दूसरी टीम
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज ने साल 1958 में किया था। तब विंडीज ने एक पारी में 3 विकेट पर 790 रन बनाए थे।
6 गेंदबाजों ने जड़ा अनचाहा शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के किसी गेंदबाज को मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में नहीं बख्शा। पाकिस्तान के लिए 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की जिसमें सऊद शकील ने केवल दो ओवर डाले। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, आमेर जमाल, सलमान आगा और सैम अयूब सभी ने 100 से ज्यादा रन लुटाए। ऐसा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब 6 गेंदबाजों ने एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए हैं। इससे पहले जिंबाब्वे के गेंदबाजों के साथ ऐसा हुआ है जब एक पारी में 6 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए। साल 2004 में जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने ऐसा किया था।
21 वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी में पहली बार और टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने 800 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। आखिरी बार ऐसा श्रीलंका ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाए थे। उस मैच में सनथ जयासूर्या ने तिहरा शतक और रोशन महानामा ने दोहरा शतक जड़ा था।
तीसरी बार 800 के पार पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले दो बार 800 रन के आंकड़े को पार किया। एक बार इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 में 849 और साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903 रन टेस्ट मैच की एक पारी में बनाए थे। टेस्ट इतिहास के चार 800+ स्कोर में से तीन इंग्लैंड के नाम दर्ज है।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
जो रूट अपनी 263 रन की शानदार पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर बुधवार को पहुंच गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1

IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे

Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के नए कोच के लिए सुझाया नया नाम

LSG vs RCB Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आरसीबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited