हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ मुल्तान टेस्ट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुल्तान में खेला जा रहा तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट हैरी ब्रूक और जो रूट के ऐतिहासिक दोहरे और तिहरे शतक की बदौलत इतिहास और रिकॉर्ड बुक्स में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।

हैरी ब्रूक और जो रूट

मुख्य बातें
  • मुल्तान के नए सुल्तान बने हैरी ब्रूक
  • रूट और ब्रूक की जोड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
  • पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किया शर्मनाक कारनामा

मुल्तान: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जो रूट के दोहरे और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक की बदौलत मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में अपनी पारी 7 विकेट पर 827 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते रिकॉर्ड्स की बारिश मुल्तान में कर दी। आइए जानते हैं मुल्तान में बने कौन से रिकॉर्ड?

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

जो रूट(262) और हैरी ब्रूक(317) के दोहरे और तिहरे शतकों की मदद से इंग्लैंड ने मुल्तान में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 827 रन बनाए। यह किसी भी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है।

टेस्ट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

End Of Feed