England New Captain: हैरी ब्रूक लेंगे जोस बटलर की जगह, संभालेंगे इंग्लैंड व्हाइट बॉल टीम की कमान
England New Captain: इंग्लैंड को वनडे और टी20 का नया कप्तान मिल गया है। हैरी ब्रूक को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह जोस बटलर की जगह लेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

हैरी ब्रूक (इंग्लैंड टीम के नए कप्तान) साभार-ICC
England New Captain: जोस बटलर के पिछले महीने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन को देखते हुए कप्तानी छोड़ने के बाद हैरी ब्रूक को सोमवार को देश की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ब्रूक को पिछले साल की आईपीएल नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने अनुबंधित किया था लेकिन इंग्लैंड के अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वह आईपीएल 2025 से हट गए थे और बाद में उन पर लीग में खेलने से दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।
छब्बीस वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में पदार्पण के बाद से इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और पिछले एक साल से वह एकदिवसीय और टी20 दोनों टीम में उपकप्तान के रूप में खेल रहे थे। ब्रूक ने पिछले साल सितंबर में बटलर की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी एक बयान में ब्रूक ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नामित होना बेहद सम्मान की बात है। जब से मैं व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था तब से मैं यॉर्कशर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था। अब यह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’’
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके ब्रूक ने अब तक 26 एकदिवसीय मैच में 34.00 की औसत से 816 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 110 रहा है। टी20 में उन्होंने 44 मैच खेले हैं जिसमें 81 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह 2022 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, ‘‘वह कुछ समय से हमारी उत्तराधिकार योजना का हिस्सा था, हालांकि यह अवसर उम्मीद से थोड़ा पहले आ गया।’’ इंग्लैंड 2025 में सीमित ओवरों के क्रिकेट का अपना अभियान मई के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के साथ शुरू करेगा जिसमें तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

PBKS vs DC Match Toss Update: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

PBKS vs DC Live, PBKS बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला

Indian Test Squad for England Tour Announced: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

SRH vs RCB: पैट कमिंस और रजत पाटीदार से हो गई बड़ी चूक, BCCI ने लगा दिया जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited