नहीं रुक रहा हैरी ब्रूक का बल्ला, कराची में सैकड़ा जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का धमाल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जारी है। उन्होंने कराची टेस्ट में शतक जड़कर एक विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है।

हैरी ब्रूक(साभार AP)

कराची: इंग्लैंड के 23 साल के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में लगातार धमाल मचा रहे हैं। कराची टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया है वो पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले दुनिया का और कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था।

संबंधित खबरें

पूरी की शतक की हैट्रिकब्रूक ने पाकिस्तान दौरे की शुरुआत रावलपिंडी टेस्ट में आतिशी शतक के साथ की थी। रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में ब्रूक ने 116 गेंद में 153 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 65 गेंद में 87 रन बनाए और एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा करने से चूक गए। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ब्रूक 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फिर शतक जड़ दिया। इस बार उन्होंने 108(149) रन बनाए। उनका शानदार फॉर्म अब कराची में भी जारी है और मैच के दूसरे दिन 111 रन की पारी खेलकर ब्रूक ने इतिहास रच दिया।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनब्रूक अबतक सीरीज में खेले तीन टेस्ट की 5 पारियों तीन शतक और एक अर्धशतक सहित 93.6 के औसत से 468 रन बना चुके हैं। वो इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले और एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed