The Hundred: इंग्लिश खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जड़ दिया टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

The Hundred, Harry Brook Century: द हंड्रेड टूर्नामेंट के 30वें मैच में वेल्श फायर का सामना नॉर्दन सुपरचार्जर्स से हुआ। इस दौरान नॉर्दन सुपरचार्जर्स की ओर से खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक जमा दिया। लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।

शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक। (फोटो- The Hundred Twitter)

The Hundred, Harry Brook Century: द हंड्रेड के 30वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने रोमांच भर दिया। हैरी ब्रूक ने तूफानी पारी खेलकर न केवल अपनी लड़खड़ाई टीम को संभाला, बल्कि टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया। हैरी ब्रूक ने 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा टीम के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हैरी ब्रूक की बदौलत टीम को स्कोर 150 के पार

संबंधित खबरें
End Of Feed