Harry Brook Double century: पाकिस्तान के लिए काल बने हैरी ब्रूक, आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

Harry Brook double century: इंग्लैंड के युवा सितारे हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान की नाक में दम करके रख दिया है। उन्होंने पाकिस्तान में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। हैरी ब्रूक ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

हैरी ब्रूक का धमाका

Harry Brook double century: हैरी ब्रूक ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया और मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। ब्रूक ने पाकिस्तान में बल्लेबाजी करते हुए हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपनी वापसी पर उन्होंने निराश नहीं किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बार फिर तीन अंकों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है और वे एक देश के खिलाफ लगातार तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ब्रूक पाकिस्तान में अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। सितंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ब्रूक ने उसी साल दिसंबर में पाकिस्तान में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 153 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में 87 रन बनाए। ब्रूक ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 108 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान में अपना ड्रीम रन जारी रखा और तीसरे टेस्ट मैच में एक और शतक लगाया। ब्रूक ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें सीरीज में 468 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

ब्रूक ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान में अपना सिलसिला मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी जारी रखा। ब्रूक धीरे-धीरे रूट का साथ निभाते हुए आगे बढ़ते गए और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। वे अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 250 रनों के करीब पहुंच गए हैं। उनकी ओर रूट की जोड़ी को तोड़ना पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है।
End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed