इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने दूसरी बार जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा

ICC Mens Player of The Month Award: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईसीसी के फरवरी 2023 पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। उन्होंने इस अवॉर्ड पर दूसरी पर कब्जा जमाया है। इस अवॉर्ड की रेस में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी थे, लेकिन वे चूक गए।

Harry Brook and Ashleigh Gardner

हैरी ब्रूक और एश्ले गार्डनर। (फोटो - आईसीसी के ट्विटर से)

ICC Mens Player of The Month Award: न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने आईसीसी के फरवरी 2023 के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। उन्होंने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले 24 साल के हैरी ब्रूक को दिसंबर 2022 में अवॉर्उ मिला था। इस अवॉर्ड की रेस में चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी थे, लेकिन वे अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। हैरी ब्रूक ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडी के स्पिनर गुदाकीश मोटी को पछाड़कर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चला था जमकर बल्ला

इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से डॉ रही थी। इसमें 24 साल के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बल्ला जमकर चला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 89 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त दिलाई थी। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। उन्होंने पहली पारी में 186 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे।

महिला कैटेगरी में गार्डनर को मिला अवॉर्ड

महिला कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने में इनका अहम योगदान रहा था। 25 साल की गार्डनर ने दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्डट और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट साइबर ब्रंट को हराकर अवॉर्ड अपने नाम किया। एश्ले गार्डनर ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में 36.66 की औसत और 119.56 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे, जबकि 10 विकेट भी लिए थे और गार्डनर विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रही थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited