CSK vs PBKS: धोनी को गोल्डन डक पर आउट करने के बाद हर्षल पटेल ने दिया सम्मान, दिल जीत लेगा ये VIDEO
Harshal Patel on MS Dhoni wicket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को डक पर आउट कर दिया और इसके बाद जो उन्होंने किया उसे देखकर हर किसी का सम्मान बड़ गया।
हर्षल पटेल (फोटो- BCCI/IPL)
Harshal Patel on MS Dhoni wicket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर में पहली बार 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और अपना खाता तक नहीं खोल पाए। आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हर्षल पटेल की धीमी गेंद को समझने में नाकाम रहे और अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। धोनी का विकेट लेने के बाद हर्षल पटेल ने सेलिब्रेट नहीं किया और सभी का दिल जीत लिया।
ये आईपीएल के इतिहास में केवल चौथी बार है जब एमएस धोनी क्लीन बोल्ड हुए हो। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान का विकेट लेने के बाद हर्षल पटेल ने बिल्कुल भी सेलिब्रेट नहीं किया और केवल हाथ ऊंचा करके अपने टीम के साथियों का अभिवादन किया। सीएसके की पारी खत्म होने के बाद हर्षल ने खुलासा किया कि उन्होंने सम्मान के तौर पर धोनी के विकेट का जश्न नहीं मनाया। हर्षल ने कहा कि "विकेट मुश्किल स्थिति में था। जब मैंने उसे (धोनी पर) आउट किया तो जश्न मनाने के लिए मेरे मन में उसके प्रति बहुत सम्मान है। एक दिन का खेल खेलने का एक फायदा यह है कि स्क्वायर काफी खुरदुरा होता है। इसलिए गेंद रिवर्स होने लगती है।
हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी
हर्षल ने गेंद से चमक बिखेरी और पीबीकेएस को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 167 के कुल स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने धोनी के अलावा डेरिल मिशेल और शार्दुल ठाकुर को भी आउट किया।शार्दुल धोनी से आगे आए और 11 गेंदों पर 17 रन की अहम पारी खेली। हर्षल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर धोनी का विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited