Viral Photo: विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने ऐसे क्यों मनाया जश्न, क्या ये है अनोखी वजह?

Harshit Rana Hush Celebration Goes Viral: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 मुकाबले में केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इस दौरान जीत के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया और बताया जा रहा है कि ये जश्न बीसीसीआई को चिढ़ाने के लिए हो सकता है। गौरतलब है कि बोर्ड ने इससे पहले उन पर एक मैच का बैन लगाया था।

LSG vs KKR, IPL 2024, Harshit Rana Hush Wicket Celebration

हर्षित राणा (AP)

मुख्य बातें
  • हर्षित राणा ने बीसीसीआई को चिढ़ाया!
  • KKR के गेंदबाज ने विकेट लेकर अनोखा जश्न मनाया
  • बीसीसीआई ने लगाया था एक मैच का बैन

Harshit Rana Wicket Celebration: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात खेले गए कोलकाता-लखनऊ आईपीएल 2024 मैच में केकेआर ने 92 रनों से विशाल जीत दर्ज की। ये लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी हार साबित हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। कोलकाता-लखनऊ मैच में सुनील नरायन (Sunil Narine) अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 'मैन ऑफ द मैच' बने, लेकिन एक और खिलाड़ी रहा जिसने सुर्खियां बटोरी और वो थे हर्षित राणा (Harshit Rana)।

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ना सिर्फ अपने प्रदर्शन के दम पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा बल्कि उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। दरअसल, हर्षित राणा ने इस मैच में 3 विकेट झटके और उसके बाद जो जश्न मनाया वो अनोखा रहा। उन्होंने मुंह पर उंगली रखी, सिर नीचे किया और शांत रहकर विकेट का जश्न मनाया जिस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर काफी बातचीत हो रही है।

दरअसल, हर्षित राणा पर एक मैच पहले विकेट सेलेब्रेशन को लेकर बीसीसीआई ने उन्हें नियमों का उल्लंघन का दोषी पाया था। इसके चलते उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसी के जवाब में इस बार हर्षित राणा विकेट लेने के बाद पूरी तरह शांत हो गए जैसे बोर्ड को कुछ संदेश देना चाह रहे हैं, या सोशल मीडिया यूजर्स की भाषा में कहें तो वो बीसीसीआई को चिढ़ा रहे थे। लोगों ने बैन से पहले और बैन के बाद की तस्वीरों को शेयर किया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के विकेट सेलेब्रेशन से बीसीसीआई खुश नहीं दिखा और आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उनकी 100 प्रतिशत मैच फीस काटी और साथ ही एक मैच प्रतिबंध की सजा सुना दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited