IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने हर्षित राणा ने इन दो खिलाड़ियों को दिया शानदार गेंदबाजी का श्रेय

IND vs AUS: हर्षित राणा का डेब्यू पर्थ में शानदार रहा। पहले विकेट के तौर पर उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 खिलाड़ियों को आउट कर अपने डेब्यू को यादगार बना लिया।

हर्षित राणा (साभार-BCCI)

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने दमदार कमबैक किया है, जिसका श्रेय भारतीय तेज गेंदबाजों का जाता है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कप्तान जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दिया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर समेट दिया। भारत ने 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी का शानदार आगाज किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन और जोड़े लिए।

यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और के.एल. राहुल (नाबाद 62) के बीच 172 रनों की अटूट साझेदारी ने भारत को 218 रनों की बढ़त दिला दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं, जिसमें खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट भी शामिल है। राणा ने बताया कि बुमराह और विराट कोहली से मिले सुझावों ने उनकी काफी मदद की जिससे डेब्यू टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में उन्हें मदद मिली।

उन्होंने कहा, "मैं अपना डेब्यू कर रहा था। जिस तरह से उन्होंने मुझे परिस्थिति के लिए तैयार किया, शुरुआत में उन्होंने तीन विकेट लिए, इससे मेरे लिए चीजें थोड़ी आसान हो गईं। इसलिए अगर कोई मुझे जस्सी भैया की तरह शुरुआत देता है, जैसे वह बल्लेबाज पर दबाव बनाते हैं, तो दूसरे छोर से गेंदबाज के लिए यह बहुत आसान हो जाता है।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed