Vijay Hazare Trophy 2023: राजस्थान को हराकर हरियाणा ने पहली बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल
Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा ने राजस्थान को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उसने यह स्कोर डिफेंड कर लिया।

हरियाणा बनी विजय हजारे 2023 की चैंपियन (साभार-BCCI)
हर्षल और सुमित की शानदार गेंदबाजी हर्षल ने नौ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने अपने दूसरे स्पैल में मैच का रूख ही बदल दिया। उन्होंने जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट झटककर राजस्थान की उम्मीद तोड़ दी। जिससे पूरी टीम 48 ओवर में 257 रन पर सिमट गयी।
आल राउंडर सुमित कुमार (छह ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट) की जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम है जिन्होंने पहले 16 गेंद में तेजी से नाबाद 28 रन बनाने के बाद राजस्थान के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसकी बदौलत उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी मिला।
उन्होंने टूर्नामेंट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाने के अलावा 10 मैचों में 18 विकेट झटके।
हरियाणा की बल्लेबाजी में अंकित का धमाल
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली हरियाणा के लिए फॉर्म में चल रहे अंकित कुमार (91 गेंद में 88 रन) और अनुभवी कप्तान अशोक मनेरिया (96 गेंद में 70 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभाकर प्रतिस्पर्धी स्कोर की नींव रखी। अंकित ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और अजय सिंह कुकना पर एक छक्का जड़ा। मनेरिया ने संयमित पारी के दौरान आठ चौके लगाये।
आल राउंडर निशांत सिंधू (22 गेंद में 29 रन), राहुल तेवतिया (18 गेंद में 24 रन) और सुमित कुमार (16 गेंद में 28 रन) ने हरियाणा को 285 रन तक पहुंचाने में मदद की। अनुभवी बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी (10 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट) के अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर (नौ ओवर में 39 रन देकर एक विकेट) ने प्रभावित किया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited