IND vs PAK: पूर्व पाक दिग्गज को खल रही इस धुरंधर की कमी, कहा- हसन अली सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं

विश्व कप 1992 विजेता आकिब ने कहा कि हसन अली के रिकॉर्ड को देखें तो नयी गेंद से वह प्रभावी नहीं रहा है। अगर शाहीन शाह अफरीदी फॉर्म में नहीं है तो दिक्कत आ सकती है।

नसीम शाह

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि नसीम शाह की गैर मौजूदगी में हसन अली नई गेंद के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं है। पीएसएल की लाहौर कलंदर्स टीम के तेज गेंदबाजी कोच आकिब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में हारिस रऊफ को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। आकिब ने पीटीआई से बातचीत में कहा, अगर नई गेंद को देखें तो पिछले 12 महीने में उन्होंने किसी को तैयार नहीं किया है। चयनकर्ताओं को पता ही नहीं था कि नसीम के नहीं होने पर नई गेंद से तीसरा विकल्प कौन होगा। उन्होंने एशिया कप के दौरान किसी को नहीं आजमाया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

श्रीलंका के खिलाफ लुटाए रन

पाकिस्तान ने विश्व कप के पहले मैच में नीदरलैंड को और फिर श्रीलंका को हराया लेकिन दूसरे मैच में 344 रन दे डाले। विश्व कप 1992 विजेता आकिब ने कहा कि हसन अली के रिकॉर्ड को देखें तो नयी गेंद से वह प्रभावी नहीं रहा है । अगर शाहीन शाह अफरीदी फॉर्म में नहीं है तो दिक्कत आ सकती है। हसन ने श्रीलंका के खिलाफ दस ओवर में 71 रन दिये लेकिन चार विकेट चटकाए। आकिब ने कहा कि एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज शाहीन की गेंदों को खेलने से बच रहे थे। उसका रसूख ऐसा है। पाकिस्तान की गेंदबाजी को इसकी कमी खल रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed