Champions Trophy 2025: 'उनके बिना भी खेल लेंगे' टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने से भारत के दामाद को नहीं पड़ता कोई फर्क

Hasan Ali reacts to team India not travelling to Pakistan: अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाना तय नहीं माना जा रहा है। ऐसे में जहां आईसीसी विकल्प तलाश रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

hasan ali

हसन अली (फोटो- X)

Hasan Ali reacts to team India not travelling to Pakistan: भारत द्वारा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की रिपोर्ट पर स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा है कि यदि ICC टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाना है, तो इसे भारत की भागीदारी के बिना भी, योजना के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है। कराची में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेगी। वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 9 मार्च को फाइनल की मेजबानी करने की योजना है।

रिपोर्टों से पता चलता है कि भारतीय क्रिकेट टीम चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। बीसीसीआई अब आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका या दुबई में करने का अनुरोध करने पर विचार कर रहा है। श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बैकअप स्थल के रूप में प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है।

भारत के दामाद ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की संभावनाओं पर रिएक्ट करते हुए भारत के दामाद और पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज हसन अली ने कहा है कि "अगर हम खेलने के लिए भारत जा रहे हैं, तो उन्हें पाकिस्तान भी आना चाहिए। कई लोगों ने अनगिनत बार कहा है कि खेलों को राजनीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन अगर आप इसे दूसरे नज़रिए से देखें, तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में कहा है कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं। इसलिए, इसका मतलब यह नहीं है कि टीम नहीं आना चाहती, वे निश्चित रूप से आना चाहते हैं। लेकिन जाहिर है, उनके पास विचार करने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड हैं।"

भारत के अलावा भी कई टीमें हैं- हसन अली

हसन अली ने समा टीवी को इंटरव्यू में आगे कहा कि "जैसा कि हमारे (पीसीबी) अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने वाली है, तो यह पाकिस्तान में ही होगी। अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे। क्रिकेट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए, और अगर भारत भाग नहीं लेना चाहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट खत्म हो गया है। भारत के अलावा कई अन्य टीमें हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited