IND vs AUS: फाइनल में हार के बाद हसीन जहां ने शेयर किया क्रिप्टिक वीडियो

IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद हसीन जहां का एक क्रिप्टिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शमी के लिए यह वर्ल्ड कप शानदार रहा। वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने केवल 7 मैच में 24 विकेट चटकाए।

Mohammed Shami And Hasin Jahan

मोहम्मद शमी और हसीन जहां (साभार/AP Instagram)

वर्ल्ड कप 2023, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए शानदार रहा है। टीम भले वर्ल्ड चैंपियन न बन पाई हो, लेकिन शमी ने अपनी गेंदबाजी से न केवल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए बल्कि वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी बने। ये शमी की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया 11 में से 10 मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही और फाइनल मुकाबले में उसे 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथो 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

फाइनल मुकाबला हारने के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी (तालाक का मामला कोर्ट में है) ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हसीन जहां के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का एक डायलॉग चल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है 'आखिर में अच्छे लोग जरूर जीतते हैं। हालांकि, उनके इस वीडियो का मतलब क्या है अब तक साफ नहीं है।

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने केवल 7 मैच में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके। शमी चार बाद 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने और इस मामले में उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया। शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited