होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MS Dhoni: क्या आपने धोनी को इमोशनल होते देखा है? अब खूब वायरल हो रहा है ये पूरा वीडियो

MS Dhoni emotional: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक ऐसे कप्तान व ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बार उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन कैप्टन कूल के नाम से वो इसीलिए मशहूर हुए क्योंकि कभी भी वो भावुक होते नहीं दिखे और भावनाएं उन पर हावी नहीं हुईं। लेकिन इस बार आईपीएल (IPL) खिताब जीतने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका पूरा वीडियो अब वायरल (Viral) हो रहा है।

MS Dhoni getting emotional video goes viralMS Dhoni getting emotional video goes viralMS Dhoni getting emotional video goes viral

महेंद्र सिंह धोनी (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • एम एस धोनी का इमोशनल होते हुए वीडियो वायरल
  • आईपीएल 2023 फाइनल में जीत के बाद का वीडियो
  • पूरा वीडियो सामने आते ही दो दिन से लगातार शेयर कर रहे फैंस

MS Dhoni emotional video: दुनिया में कई कप्तान आए और गए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कोई जोड़ नहीं है। इस कप्तान ने अपने जीवन को जिस तरह बदला, फिर क्रिकेट की दुनिया में जिन सफलताओं को हासिल किया, वो सब दिखाता है कि माही जैसा कोई नहीं। लेकिन उनके पूरे करियर में उनकी एक बात ने लोगों का खूब दिल जीता और वो था मैदान में मजबूती से खड़े रहना, अपनी भावनाओं का खुद पर हावी ना होने देना, सफल होने के बाद तुरंत खुद को उससे अलग कर लेना, और इन्हीं सब के बीच एक पहलू ये भी था कि तमाम उतार-चढ़ाव के बीच कभी उनको भावुक होते नहीं देखा गया। पर इस बार ना जाने क्या हुआ कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब जीतने पर वो बहुत भावुक हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल मैच एक रोमांचक मुकाबला रहा, जिसमें अंतिम गेंद पर जडेजा के चौके से सीएसके ने गजब की जीत दर्ज की और अहमदाबाद के मैदान में पीली जर्सी पहने फैंस और खिलाड़ी सभी झूम पड़े। वहीं एक ओर बेंच पर बैठे कप्तान धोनी अलग अंदाज में नजर आ रहे थे, अंतिम क्षणों में वो आंखें बंद करके सिर झुकाए बैठे थे। जब जीत मिली उसके बाद ही साथी खिलाड़ियों ने उनको उठाया।

End Of Feed