विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में इतिहास रचने से चूकीं हैली मैथ्यूज
विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज पहली अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनने से चूक गईं।

हैली मैथ्यूज और नेट स्कीवर ब्रंट(साभार Mumbai Indians)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के मुंबई इंडियन्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई की ओर से खेल रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हैली मैथ्यूज इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने से चूक गईं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए पारी का आगाज करने उतरी मैथ्यूज ने आतिशी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।
तीन रन के अंतर से अर्धशतक से चूकीं
पिच पर पैर जमाने के बाद हैली बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थीं लेकिन एश्ले गार्डनर की गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गईं। इसी के साथ ही उनका डब्लूपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाली पहली बैटर बनने का सपना महज 3 रन के अंतर से टूट गया।
जड़ा डब्लूपीएल इतिहास का पहला छक्का और चौका
इसके अलावा हैली मैथ्यूज ने डब्लूपीएल की रिकॉर्ड बुक्स के पहले पन्ने में अपना नाम कई जगह दर्ज करा लिया। मैथ्यूज इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला छक्का और चौका जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में मानसी जोशी की गेंद पर पहला छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर ये दो उपलब्धियां अपने नाम कर लीं। इसके अलावा वो टूर्नामेंट में बोल्ड होने वाली पहली बल्लेबाज भी बनीं।
40 लाख रुपये में हुई थीं नीलाम
40 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली 24 वर्षीय हैली को मुंबई इंडियन्स ने नीलामी में इतनी ही राशि पर अपनी टीम में शामिल किया था। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 82 मैच खेले हैं जिसकी 82 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1581 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.26 और स्ट्राइक रेट 104.15 का रहा है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में नाबाद 107* रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इस दौरान 18.06 के औसत और 5.80 की इकोनॉमी के साथ कुल 78 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/10 रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

SRH vs LSG Live, SRH बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: पंत की 'पलटन' को आईपीएल 2025 में मिली पहली जीत, हैदराबाद को उनके घर में घुसकर रौंदा

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक

Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 की नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी से प्लेयर ने मचाया हाहाकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited