विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में इतिहास रचने से चूकीं हैली मैथ्यूज
विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज पहली अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनने से चूक गईं।



हैली मैथ्यूज और नेट स्कीवर ब्रंट(साभार Mumbai Indians)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के मुंबई इंडियन्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई की ओर से खेल रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हैली मैथ्यूज इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने से चूक गईं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए पारी का आगाज करने उतरी मैथ्यूज ने आतिशी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।
तीन रन के अंतर से अर्धशतक से चूकीं
पिच पर पैर जमाने के बाद हैली बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थीं लेकिन एश्ले गार्डनर की गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गईं। इसी के साथ ही उनका डब्लूपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाली पहली बैटर बनने का सपना महज 3 रन के अंतर से टूट गया।
जड़ा डब्लूपीएल इतिहास का पहला छक्का और चौका
इसके अलावा हैली मैथ्यूज ने डब्लूपीएल की रिकॉर्ड बुक्स के पहले पन्ने में अपना नाम कई जगह दर्ज करा लिया। मैथ्यूज इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला छक्का और चौका जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में मानसी जोशी की गेंद पर पहला छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर ये दो उपलब्धियां अपने नाम कर लीं। इसके अलावा वो टूर्नामेंट में बोल्ड होने वाली पहली बल्लेबाज भी बनीं।
40 लाख रुपये में हुई थीं नीलाम
40 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली 24 वर्षीय हैली को मुंबई इंडियन्स ने नीलामी में इतनी ही राशि पर अपनी टीम में शामिल किया था। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 82 मैच खेले हैं जिसकी 82 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1581 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.26 और स्ट्राइक रेट 104.15 का रहा है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में नाबाद 107* रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इस दौरान 18.06 के औसत और 5.80 की इकोनॉमी के साथ कुल 78 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/10 रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
GT vs CSK Live, GT बनाम CSK लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉप-2 में फिनिश करने के लिए चेन्नई को हराने उतरेगी गिल एंड कंपनी
Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन
उत्तर प्रदेश बनेगा 'उत्तम प्रदेश', जाम दूर करने के लिए यूपी में बनेंगे 62 बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर
एयरटेल का बड़ा कदम: टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने को जियो और वीआईएल से साझेदारी की पहल
बॉम्बे हाई कोर्ट ने एजाज खान की रेप केस में प्री-अरेस्ट बेल पर सुनवाई की, राज्य से मांगा जवाब
सोमवती अमावस्या व्रत कथा: जानिए कैसे मिला एक ब्राह्मण कन्या को अखंड सौभाग्य का वरदान
सुनील दत्त के स्वर्गवास को हुए 20 साल, पिता को याद कर भर आई संजय दत्त की आंखें, किया पोस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited