विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में इतिहास रचने से चूकीं हैली मैथ्यूज

विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज पहली अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनने से चूक गईं।

हैली मैथ्यूज और नेट स्कीवर ब्रंट(साभार Mumbai Indians)

मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के मुंबई इंडियन्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई की ओर से खेल रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हैली मैथ्यूज इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने से चूक गईं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए पारी का आगाज करने उतरी मैथ्यूज ने आतिशी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।

संबंधित खबरें

तीन रन के अंतर से अर्धशतक से चूकीं

संबंधित खबरें

पिच पर पैर जमाने के बाद हैली बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थीं लेकिन एश्ले गार्डनर की गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गईं। इसी के साथ ही उनका डब्लूपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाली पहली बैटर बनने का सपना महज 3 रन के अंतर से टूट गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed