'वो गेंदबाजों के कप्तान हैं..' शुभमन गिल की इस क्वालिटी से इंप्रेस हुए आवेश खान, तारीफ में कह दी बड़ी बात

Avesh Khan on Shubman Gill: शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को 2-1 से बढ़त दिलवा दी है। इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज उनकी स्कील्स से काफी खुश हैं। आवेश ने अपने शानदार प्रदर्शन का क्षेय शुभमन गिल को दिया है।

आवेश खान (फोटो- AP)

Avesh Khan on Shubman Gill: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट लिए और अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। सुंदर के अलावा आवेश खान ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। अपने इस प्रदर्शन से आवेश खान काफी खुश नजर आए और इसका श्रेय कप्तान शुभमन गिल को दिया।

अवेश खान ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद शुभमन गिल की सराहना की और उन्हें गेंदबाजों का कप्तान बताया। अवेश ने सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे और आक्रामक ब्रायन बेनेट के विकेट झटके। मैच के बाद बात करते हुए, अवेश ने गेंदबाजों को क्षेत्ररक्षण सेट करने और अंतरराष्ट्रीय खेल में अपनी योजनाओं को लागू करने की स्वतंत्रता देने के लिए शुभमन की सराहना की।

आवेश ने गिल को दिया श्रेय

मैच के बाद आवेश खान ने कहा कि 'अपने प्रदर्शन से खुश हूं, मैं हमेशा टीम के लिए प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं। मुझे इस बात की कोई प्राथमिकता नहीं है कि कहां गेंदबाजी करनी है, मैं किसी भी चरण में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। शुभमन गेंदबाजों के कप्तान हैं आज मुझे शायद 1-2 विकेट दिलाने में वह जिम्मेदार है।”भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल टीम के प्रदर्शन से उत्साहित थे और उन्होंने कहा कि उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा खेला। शुभमन के अनुसार, खेल की दोनों पारियों में पुरानी गेंद से बल्लेबाजी आसान हो गई।

End Of Feed