IND vs SL: दो नेट सत्र में ही गुरू गंभीर के फैन हुए टीम इंडिया के नए उप-कप्तान
टीम इंडिया के नए उपकप्तान शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर दो अभ्यास सत्र के बाद ही हेड कोच गौतम गंभीर के मुरीद हो गए हैं। जानिए गंभीर के कोचिंग स्टाइल को लेकर गिल ने क्या कहा?
शुभमन गिल और गौतम गंभीर(साभार BCCI/Gautam Gambhir)
- गिल को रास आया गंभीर का कोचिंग स्टाइल
- पहले दो सत्र में ही गंभीर के हुए मुरीद
- उपकप्तान बनने का नहीं है दबाव
पल्लेकल: सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विचारों में स्पष्टता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे जबकि वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे। दोनों श्रृंखलाओं में गिल उपकप्तान होंगे। टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया और गंभीर ने उनकी जगह ली।
दो सत्र में ही पता चल गया कि कैसे कोच हैं गंभीर
गिल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'हम विश्व चैम्पियन हैं और उसी अंदाज में प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि नये कोचिंग स्टाफ के साथ भी कामयाबी मिलेगी। मैं पहली बार उनके (गंभीर) साथ काम कर रहा हूं। लेकिन दो नेट सत्र में ही पता चल गया कि उनके विचारों में काफी स्पष्टता है। उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ उन्हें कब और किस पहलू पर काम करना है।'
उप-कप्तानी का नहीं है कोई दबाव
उपकप्तानी के दबाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,'इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मैच जिताने का ही लक्ष्य रहता है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैदान पर और फैसले लेने होते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited