T20 World Cup से बाहर हुई वेस्टइंडीज तो हेड कोच पर गिरी गाज, फिल सिमंस इस सीरीज के बाद छोड़ेंगे पद

Phil Simmons out as West Indies coach: हेड कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज टीम की राहें अलग होने जा रही हैं। सिमंस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपना पद छोड़ेंगे। वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उसे क्वालीफाइंग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

फिल सिमंस

फिल सिमंस

वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप 2022 में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट शुरुआती चरण में ही बाहर हो गई। दो बार की टी20 चैंपियन की यह स्थिति देख क्रिकेट फैंस बेहद हैरान और निराश हैं। वेस्टइंडीज के विश्व कप से बाहर होने के चार दिन बाद हेड कोच फिल सिमंस पर गाज गिरी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने मंगलवार को बताया कि सिमंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अपना पद छोड़ देंगे। यह सीरीज पर्थ में 30 नवंबर को शुरू होगी।
हालांकि, सिमंस का कहना है कि वह काफी समय से अपन पद छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज की विश्व कप में हार निराशाजनक और तोड़ने वाली है।' एच सीडब्ल्यूआई द्वारा जारी बयान में सिमंस ने कहा, 'यह कोई अचानक और बिना सोचे समझे लिया गया फैसला नहीं है। मैं इस कदम को लेकर कुछ समय से विचार कर रहा हूं और अब इसे सार्वजनिक करने का समय आ गया है। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के मुख्य कोच का पद छोड़ दूंगा। यह निर्णय थोड़ा पहले लिया गया है।'
सिमंस के नेतृत्व में वेस्टइंडीज साल 2016 टी20 विश्व कप में चैंपियन बनी, जिसके बाद उनकी 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए कोच के रूप में वापसी हुई। सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने सिमंस को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। स्केरिट ने कहा, 'फिल एक गर्वित वेस्टइंडियन हैं। उन्होंने उच्च आदर्शों के साथ हमारे युवा खिलाड़ियों का खेल के मैदान पर और उसके बाहर मार्गदर्शन करने में प्रेरणा की कभी कमी नहीं दिखाई। वह परिवर्तन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण दौर में मूल्यवान अनुभव और स्थिरता लाए, जिसमें कोरोना महामारी का सबसे चुनौतीपूर्ण वातावरण भी शामिल है। हम उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited