BAN vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले क्लासेन बोले- सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन यहां कमी रह गई

Bangladesh vs South Africa, Heinrich Klaasen Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया। टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

Heinrich Klaasen, Heinrich Klaasen, Heinrich Klaasen Statement, Heinrich Klaasen Reaction, BAN vs SA, Heinrich Klaasen Most Run in T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Bangladesh, South Africa, Bangladesh vs South Africa,

हेनरिक क्लासेन। (फोटो- AP)

तस्वीर साभार : भाषा

Bangladesh vs South Africa, Heinrich Klaasen Statement: जुझारू पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हेनरिक क्लासेन ने आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप डी मैच में बांग्लादेश पर चार रन की जीत पर खुशी जताई लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाए। दक्षिण अफ्रीका क्लासेन (46 रन, 44 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) की उम्दा पारी के अलावा डेविड मिलर (29 रन, 38 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 79 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 113 रन बनाने में सफल रहा। ये दोनों उस समय क्रीज पर साथ आए जब टीम 23 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

दक्षिण अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तौहीद हृदय (37 रन, 34 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और महमूदुल्लाह (20 रन, 27 गेंद, दो चौके) के बीच पांचवें विकेट की 44 रन की साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि एनरिच नोर्किया ने 17 और कागिसो रबादा ने 19 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए क्लासेन ने कहा कि विकेट शॉट खेलने के लिए काफी अच्छा नहीं था इसलिए उनका स्कोर ठीक-ठाक था।

क्लासेन ने कहा, ‘यह दिल के लिए बहुत अच्छा नहीं था लेकिन जीत दर्ज करके खुशी हुई। विकेट शॉट खेलने के लिए बहुत बढ़िया नहीं था लेकिन डेविड (मिलर) ने पिछले मैच में दिखाया कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। उनसे जानकारी मिली। हमने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन 10 रन कम बनाए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अनुभव था और 15 ओवर तक एक दिवसीय क्रिकेट की मानसिकता थी। जीत से लड़कों को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा, हमने अब तक तीन दबाव वाले मैच खेले हैं। हम आगे बढ़ चुके हैं जो अच्छा है। एक और मैच बाकी है और फिर अगले चरण पर खेलेंगे।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited