T20 World Cup 2024: 'इस तरह नहीं होगा क्रिकेट का प्रचार' न्यूयॉर्क की पिच देख भड़का द.अफ्रीका का विस्फोटक बल्लेबाज

Henrich Klassen on New York pitch: द.अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने न्यूयॉर्क की पिच पर जमकर नाराजगी जताई है। उनके मुताबिक आईसीसी से बड़ी चूक हो गई है और इससे अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार सही तरीके से नहीं होने वाला है।

हेनरिक क्लासेन (फोटो ICC)

Henrich Klassen: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 क्रिकेट के लिए अमेरिका में बाजार तलाश रहा है तो इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा।
इस मैदान की ड्रॉप इन पिचों पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है। भारत ने टी20 विश्व कप में इस पिच पर 119 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 113 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया। क्लासेन ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंद पर 46 रन बनाए और आखिर में उनकी यह पारी निर्णायक साबित हुई।

ऐसी पिचों से नहीं होगा सही प्रचार - क्लासेन

क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका की चार रन से जीत के बाद कहा,‘‘निश्चित तौर पर अगर आप दुनिया को दिखाना चाहते हैं और यहां बाजार तलाश रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना संभव होगा। क्रिकेट के लिहाज से यह कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इससे शीर्ष टीमों और अन्य टीमों के बीच अंतर कम हो गया है।’’
End Of Feed