IND vs AUS: बारिश नहीं बिगाड़ेगी काम, जानिए क्या है होलकर का खास इंतजाम
IND vs AUS, Holkar Stadium Special Drainage System: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इससे निपटने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने खास इंतजाम किए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। (फोटो- Mohandas Menon Twitter)
IND vs AUS, Holkar Stadium Special Drainage System: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे मैचों की सीरीज के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार यानी 24 सितम्बर को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने मैच के दौरान बारिश की संभावित स्थिति से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल ने बताया,‘होलकर स्टेडियम के आस-पास 24 सितंबर को सुबह 12 बजे तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। इस तारीख को स्टेडियम के आस-पास दोपहर तीन से शाम सात बजे के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।’ होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैच स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे से शुरू होना है।
एमपीसीए के मीडिया प्रबंधक राजीव रिसोड़कर ने बताया, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया होने से हमने खास इंतजाम किए हैं ताकि मुकाबले के दौरान मैदान और पिच सलामत रहे।’ उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम के मैदान में पानी की निकासी के तंत्र में सुधार किए गए हैं तथा मैदान व पिच ढकने के लिए नये कवर भी खरीदे गए हैं। रिसोड़कर ने बताया कि मैच के दौरान संभावित बारिश के मद्देनजर होलकर स्टेडियम के मैदान पर करीब 120 कर्मी खासतौर पर तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा,‘मैच के दौरान बारिश होने पर ये कर्मी तुरंत मैदान और पिच को ढक देंगे। बारिश थमने के बाद यह कवर हटवाकर जल्द से जल्द दोबारा मैच शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।’ एमपीसीए अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले तीन दिन से हल्की बारिश का दौर जारी रहने के कारण होलकर स्टेडियम के मैदान और पिच को समय-समय पर ढका जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने के बाद जब भी धूप निकलती है, यह कवर हटा दिया जाता है ताकि मैदान व पिच सूखा बना रहे और मैदान की घास हरी रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND VS SA Live Score, टी20 लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका को लगा नौवां झटका, रन आउट हुए कोएत्जी
Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने जड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
रॉबिन उथप्पा ने कहा, इस दिग्गज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अभी भी है जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited