IND vs AUS: बारिश नहीं बिगाड़ेगी काम, जानिए क्या है होलकर का खास इंतजाम

IND vs AUS, Holkar Stadium Special Drainage System: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इससे निपटने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने खास इंतजाम किए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। (फोटो- Mohandas Menon Twitter)

IND vs AUS, Holkar Stadium Special Drainage System: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे मैचों की सीरीज के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार यानी 24 सितम्बर को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने मैच के दौरान बारिश की संभावित स्थिति से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल ने बताया,‘होलकर स्टेडियम के आस-पास 24 सितंबर को सुबह 12 बजे तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। इस तारीख को स्टेडियम के आस-पास दोपहर तीन से शाम सात बजे के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।’ होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैच स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे से शुरू होना है।

संबंधित खबरें

एमपीसीए के मीडिया प्रबंधक राजीव रिसोड़कर ने बताया, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया होने से हमने खास इंतजाम किए हैं ताकि मुकाबले के दौरान मैदान और पिच सलामत रहे।’ उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम के मैदान में पानी की निकासी के तंत्र में सुधार किए गए हैं तथा मैदान व पिच ढकने के लिए नये कवर भी खरीदे गए हैं। रिसोड़कर ने बताया कि मैच के दौरान संभावित बारिश के मद्देनजर होलकर स्टेडियम के मैदान पर करीब 120 कर्मी खासतौर पर तैनात रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed