भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नीदरलैंड के कप्तान को सता रहा है विराट के बल्ले का डर

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को भारत के खिलाफ गुरुवार को सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले से विराट कोहली के बल्ले का डर सता रहा है। उन्होंने आशा की है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ खेली अविश्वनीय पारी नीदरलैंड के खिलाफ नहीं दोहराएंगे।

लोगन-वेन-बीक-स्कॉट-एडवर्ड्स

सिडनी: टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ने को तैयार है। ये मुकाबला सिडनी में गुरुवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले का उपयोग पर्थ में 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में करेगी।

संबंधित खबरें

वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम भारतीय टीम से भिड़ने से पहले चिंता में नजर आ रही है। नीदरलैंड के कप्तान को सबसे ज्यादा चिंता विराट कोहली के फॉर्म को लेकर है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने आशा जताई है विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ किए अविश्वसनीय कारनामों को दोहराने में सफल नहीं होंगे।

संबंधित खबरें

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी की तारीफ करते हुए कहा, विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली वो अविश्वसनीय थी। आशा करता हूं कि वो हमारे खिलाफ वैसी शानदार अद्भुत पारी नहीं दोहराएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed