'साईं बाबा आप सब देख रहे होंगे', भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर पृथ्‍वी शॉ ने निराशा व्‍यक्‍त की

Prithvi Shaw express disappointment for not selecting in Indian squad: बीसीसीआई ने आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। पृथ्‍वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। मुंबई के बल्‍लेबाज ने भगवान को याद करते हुए अपना सिलेक्‍शन नहीं होने पर निराशा व्‍यक्‍त की है। भारतीय टीम नवंबर में न्‍यूजीलैंड और दिसंबर में बांग्‍लादेश दौरे पर जाएगी।

पृथ्‍वी शॉ
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की
  • पृथ्‍वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया
  • पृथ्‍वी शॉ ने भगवान को याद करते हुए अपना सिलेक्‍शन नहीं होने की निराशा व्‍यक्‍त की

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीमों (India Cricket team) की घोषणा की। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैच की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम ने कई युवाओं को न्‍यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया, लेकिन एक खिलाड़ी को अपनी नजरअंदाजी बर्दाश्‍त नहीं हुई। ये हैं मुंबई के युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw)। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके पृथ्‍वी शॉ को आगामी दौरे पर किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

संबंधित खबरें

पृथ्‍वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन राष्‍ट्रीय टीम में चयन नहीं हुआ। अपना सिलेक्‍शन नहीं होने की निराशा पृथ्‍वी शॉ ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिये व्‍यक्‍त की। पृथ्‍वी शॉ ने इंस्‍टग्राम स्‍टोरी पर साईं बाबा का फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'उम्‍मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।' पृथ्‍वी शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 25 जुलाई 2021 को खेला था।

संबंधित खबरें

पृथ्‍वी शॉ की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी

संबंधित खबरें
End Of Feed