'साईं बाबा आप सब देख रहे होंगे', भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ ने निराशा व्यक्त की
Prithvi Shaw express disappointment for not selecting in Indian squad: बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। पृथ्वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। मुंबई के बल्लेबाज ने भगवान को याद करते हुए अपना सिलेक्शन नहीं होने पर निराशा व्यक्त की है। भारतीय टीम नवंबर में न्यूजीलैंड और दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।
पृथ्वी शॉ
मुख्य बातें
- बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की
- पृथ्वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया
- पृथ्वी शॉ ने भगवान को याद करते हुए अपना सिलेक्शन नहीं होने की निराशा व्यक्त की
मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीमों (India Cricket team) की घोषणा की। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम ने कई युवाओं को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया, लेकिन एक खिलाड़ी को अपनी नजरअंदाजी बर्दाश्त नहीं हुई। ये हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके पृथ्वी शॉ को आगामी दौरे पर किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।संबंधित खबरें
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं हुआ। अपना सिलेक्शन नहीं होने की निराशा पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये व्यक्त की। पृथ्वी शॉ ने इंस्टग्राम स्टोरी पर साईं बाबा का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'उम्मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।' पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 25 जुलाई 2021 को खेला था।संबंधित खबरें
पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी
मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 60 और 142 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके बाद न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत वनडे मैच में शॉ ने 77 रन की पारी खेली थी। इससे पहले पृथ्वी शॉ ने अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था, जहां उसे मध्यप्रदेश से शिकस्त मिली थी। इस समय वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने असम के खिलाफ शतक जमाया। वहीं मिजोरम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।संबंधित खबरें
पृथ्वी शॉ ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि बल्लेबाज ने मैदान में अपना रूटीन बदलते हुए ज्यादा दौड़ लगानी शुरू की है और पहले से सात से आठ किलो वजन भी घटाया था। अब देखना होगा कि भगवान कब पृथ्वी शॉ की सुनेगा और उन्हें अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा व वो राष्ट्रीय टीम में वापसी करके धमाल मचाएंगे। संबंधित खबरें
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। शॉ ने टेस्ट में 1 शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 339 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल मैच में वो खाता नहीं खोल सके थे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक निगम author
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited