टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप-1 की सेमीफाइनल रेस हुई रोमांचक, जानिए चार टीमें कैसे टॉप-4 में पहुंच सकती हैं

How Group-1 four teams can qualify for semi finals of T20 World Cup: इंग्‍लैंड ने ब्रिस्‍बेन में न्‍यूजीलैंड को 20 रन से मात देकर ग्रुप-1 की अंक तालिका को बेहद रोमांचक बना दिया है। टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप-1 की चार टीमों न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। यहां जानें समीकरण कि कैसे ये चारों टीमें सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर सकती हैं।

जोस बटलर
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप-1 की चार टीमों के पास सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने का मौका
  • इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को हराकर ग्रुप-1 की रेस को दिलचस्‍प बनाया
  • इस समय चारों में से किसी की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की गारंटी नहीं हैं

ब्रिस्‍बेन: इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप-1 की टेबल टॉपर न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को 20 रन से मात दी और सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना दिया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड को टूर्नामेंट में पहली शिकस्‍त मिली, जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदों को करारा झटका लगा है। टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में सभी टीमों का एक मैच बचा हुआ है। इस ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें

ग्रुप-1 में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका है। श्रीलंका के चार अंक हैं जबकि अन्‍य टीमों के पांच-पांच अंक हैं। चलिए जानते हैं कि चारों टीमें किस तरह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर सकती हैं।

संबंधित खबरें

न्‍यूजीलैंड कैसे करेगी क्‍वालीफाई?न्‍यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सबसे आसान तरीका है। शुक्रवार को एडिलेड में आयरलैंड को मात देने से कीवी टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करेगी। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम किसी भी हालत में न्‍यूजीलैंड के रन रेट के करीब नहीं पहुंच सकती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed